थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा तीन अलग अलग प्रकरण के गुम (अपहृत) बालिकाओं को बरामद किया गया

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा तीन अलग अलग प्रकरण के गुम (अपहृत) बालिकाओं को बरामद किया गया

थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा तीन अलग अलग प्रकरण के गुम (अपहृत) बालिकाओं को बरामद किया गया

प्रकरण के नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर माता पिता को सुपुर्द किया गया



विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ पामगढ़ अनिल कुर्रे* के मार्गदर्शन में  *हमर पुलिस हमर संग* कार्यक्रम के  अंतर्गत  गुम बालक बालिकाओं का दस्त्याबी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमे थाना नवागढ़ के तीन अलग अलग प्रकरण में गुम बालिकाओं को बरामद किया गया है। थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक 267/22 धारा 363 ipc की अपहृता के पिता के द्वारा दो वर्ष पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसकी पुत्री बिना बताए घर से कही चली गई है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपहृता अपने माता पिता के साथ कमाने जम्मू तरफ जाना चाहती थी लेकिन उसके माता पिता अपने साथ जम्मू तरफ नहीं ले गए जिस बात से नाराज होकर अकेले जम्मू तरफ चली गई थी। जिसकी सूचना मिलने पुलिस द्वारा अपहृता का पता करने  पुलिस टीम जम्मू गई थी जो अपहृता का कोई पता नही चला। पुनः सूचना मिला की अपहृता जम्मू के पुंछ में है जिससे संपर्क करके  दस्तयाब किया गया एवं सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया। थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक 52/24 और 261/24  धारा 363 की अपहृता के परिजनों के द्वारा भी थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिनका पतासाजी लगातार किया जा रहा था जो एक अपहृता का लोकेशन कोरबा में मिला जो तत्काल पुलिस टीम के द्वारा  परिजनों के साथ कोरबा जाकर बरामद किया गया ,  और माता पिता को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार एक और अन्य प्रकार में थाना नवागढ़ में 12/7/24 को अपराध पंजीबद्ध किया गया  था जो अपहृता का लोकेशन जांजगीर में  मिला जिसे परिजनों के साथ जाकर बरामद किया गया एवं परिजनों को सुपुर्द किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरी. भास्कर शर्मा, एसआई रमेश एक्का, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर,  साइबर सेल से  प्रधान आर विवेक  सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom