कारगिल विजय दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार का अग्निवीरो के लिये बड़ी घोषणा
सेवानिवृत्त होने के बाद एक निश्चित आरक्षण की मिलेगी सुविधा, प्राथमिकता के आधार पर होगी विभिन्न पदो में भर्ती
छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों के लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश शीघ्र ही जारी करने जा रही है।कारगिल विजय दिवस के मौके पर राज्य की साय सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी इनके लिये ये सुविधा मिलने वाली है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ से अब तक 870 अभ्यर्थी अग्निवीर बन चुके हैं। दिसंबर 2023 में जांजगीर-चांपा में भर्ती हुई थी। इसमें 5,532 युवा शामिल हुए थे। इसमें इनका चयन जीडी आरक्षक, तकनीकी, ट्रेड्समैन के लिए हुआ था।