एसपी जशपुर की रणनीति एवं लगातार कार्यवाही से पशु तस्करों में दिखने लगा खौफ
फरार आरोपियों के विरूद्ध सघन जाॅंच जारी, पूर्व में भी तस्करी के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचाये जा चुके हैं
पुलिस हे हत्थे चढ़ने से बचने के लिये फरार चल रहे 04 बड़े मवेशी तस्करों ने न्यायालय के माध्यम से किया आत्मसमर्पण,
आज सुबह क्रूरतापूर्वक पीकअप वाहन में 10 मवेशियों को रख लेकर जाने से 02 मवेशी की हुई मौत, अब तक लगभग 250 नग गौ वंश को पुलिस ने तस्करी होने से बचाया गया
जशपुर। एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के कड़े रूख का असर मवेशी तस्करों पर दिखाई दे रहा है। लंबे समय से फरार मवेशी तस्कर अब पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने के लिये कोर्ट के माध्यम से आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं। जशपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर लगातार इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
थाना कुनकुरी के अप.क्र. 27/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार *आरोपी मो. लालखान उम्र 46 वर्ष निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)* हाल मुकाम-साईंटांगरटोली चौकी लोदाम का जो पिछले वर्ष से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था वह दिनांक 29.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।
इसी तरह थाना कुनकुरी के अप.क्र. 32/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी *मो. तबारक खान उम्र 32 साल निवासी डड़गांव चौकी मनोरा* एवं उसका साथी *शाहिद खान उम्र 40 साल निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)* जो पिछले वर्ष से मवेशी तस्करी के उक्त प्रकरण में फरार चल रहे थे, इनके विरूद्ध जे.एम.एफ.सी. न्यायालय कुनकुरी द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 30.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर स्थाई वारंट तामील किया गया।
थाना कुनकुरी के अप.क्र. 112/2023 धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी *मो. आफताब शाह उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली उम्र 27 साल निवासी साईंटांगरटोली* दिनांक 11.08.2023 को पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.के. 5874 में अपने साथियों के साथ पशु तस्करी करते हुये पत्थलगांव से कुनकुरी की ओर आने की सूचना पर कुनकुरी पुलिस स्टाॅफ द्वारा मेन रोड कुनकुरी शासकीय अस्पताल के पास चौक पर एक ट्रक को रोड़ में आड़ा खड़ी कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद उक्त पीकअप पहुंचा जिसके चालक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा पीकअप को न रोककर आगे बढ़ा दिया और बीच रोड में खड़ी ट्रक के बम्फर एवं नाकाबंदी हेतु लगाये स्टाॅपर को ठोकर मारते हुये आगे बढ़ गई और पीकअप अनियंत्रित हो गई, इसी दौरान पीकअप वाहन में सवार मो. आफताब शाह चलती हुई पीकअप वाहन से फिल्मी स्टाईल से कूदकर भाग गया था। उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 24.07.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- *"पुराने प्रकरण के फरार बड़े मवेशी तस्कर जशपुर पुलिस के भय से लगातार कोर्ट के माध्यम से सरेंडर कर रहे हैं। तस्करों के विरूद्ध तैयार की गई व्यापक रणनीति एवं पुलिस की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में मवेशी तस्करों पर काफी हद तक लगाम लगाया गया।
जशपुर पुलिस ने आज प्रातः फिर से 10 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 250 मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
आज प्रातः लगभग 05 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा से लगे ग्राम डड़गांव में अज्ञात आरोपी अपने पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.एम. 4170 में तिरपाल ढंककर क्रूरतापूर्वक मवेशी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल दल-बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करने हेतु रवाना किया गया, तस्करी कर रहे पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस के आने की भनक पाकर अपने वाहन को तेज गति से दौड़ाने लगा, इससे उसका वाहन से नियंत्रण हट गया एवं खेत में जाकर पलट गया। पुलिस का पीछा करने पर वह अपने वाहन को वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन को कब्जे में लेकर ट्राली को खुलवाया गया जिसमें 10 नग गौवंश सही सलामत पाये गये एवं 02 नग मवेशियों की मौत हो गई थी। उक्त गौवंश को जप्त कर पोरतेंगा के गोठान में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। चैकी मनोरा में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, आर. 438 भीखराम, आर. 410 जगजीवन प्रसाद, आर. 459 रविन्द्र पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।