जशपुर पुलिस ने की ड्रिंक एंड ड्राईव पर कार्यवाही, शराब पीकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालक पर पुलिस ने किया 10,000 / का जुर्माना
युवक अपने साथी के साथ रानीदाह में शराब पीकर जशपुर की ओर लापरवाहीपूर्वक वाहन से आ रहा था
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देष्य से अभियान चलाकर पुलिस की जाॅंच कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में विगत दिवस बोलेरो वाहन क्र. CG 15 ED 2845 में चालक गुरूबदन सिंह उम्र 30 साल निवासी मकरीबंधा अपने एक साथी के साथ रानीदाह से शराब पीकर आ रहा था, जिसे रानीदाह-टुकुटोली रोड के पास शराब पीकर स्पीड एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुये पाये जाने पर उसे चौकी आरा पुलिस स्टाॅफ द्वारा ब्रीथ एनलाईजर से जाॅंच कर कार्यवाही किया गया। कहीं टकराने से बोलेरो वाहन का एयरबैग खुल गया था। कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक गुरूबदन राम उम्र 29 साल निवासी मकरीबंधा (करडेगा) को डाॅक्टरी परीक्षण उपरांत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10,000 /- (दस हजार रू) के अर्थदंड से दंडित किया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - *"शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं एवं दूसरों के लिये खतरा है, जशपुर पुलिस द्वारा शराब पीकर, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जायेगी।"