अम्बिकापुर हॉस्टल से लापता हुई 9वी की छात्रा, पिता ने कराया गांधीनगर में गुमशुदगी दर्ज, पिता से मंगाए थे फोन पे पर 2000 रुपये
छात्रा के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक छात्रा अंबिकापुर के उर्सुलाइन हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती है। गुरुवार की अलसुबह वह 4.30 बजे हॉस्टल से निकली और वह अभी तक नहीं लौटी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट छात्रा के पिता ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई है। परिजनों की मानें तो बच्ची गुरुवार सुबह से ही गायब है। फिलहाल पुलिस हॉस्टल के लोगों से पूछताछ कर रही है।
छात्रा का लास्ट लोकेशन उसी दिन बिलासपुर में था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है। छात्रा के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सुबह वहां निकली तो उन्हें शाम को 5 बजे क्यों जानकारी दी गई।
रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मितगई निवासी छात्रा के पिता ने बताया कि हॉस्टल से उनकी बेटी 4.30 बजे निकली थी। गुरुवार की ही सुबह 10 बजे बेटी ने दूसरे के नंबर से कॉल कर फोन-पे के माध्यम से 2 हजार रुपए मंगाए। इस पर उन्होंने 2 हजार रुपए उक्त नंबर पर ट्रांसफर कर दिया। बेटी ने उनसे कहा कि वह अंबिकापुर स्कूल में ही है। इससे वह निश्चिंत था। शाम 5 बजे हॉस्टल से उन्हें सूचना दी गई कि छात्रा अब तक नहीं लौटी है।
इसके बाद वह रामानुजगंज थाने पहुंचा, जहां से उसे अंबिकापुर गांधीनगर थाने में जाने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता ने बताया कि दूसरे के फोन पे पर बेटी ने 2 हजार रुपए डलवाए थे। जब उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो पता चला कि वह नंबर लखनपुर निवासी एक छात्रा का है। उसके नंबर से ही बेटी ने उन्हें फोन किया था। जब मोबाइल धारक छात्रा से बात की गई तो उसने बताया कि वह बिलासपुर में उनकी बेटी को 2 हजार रुपए निकाल कर दी थी। बताया जा रहा है कि वह बिलासपुर में पढ़ाई करती है।
बताया जा रहा है कि उर्सुलाइन हॉस्टल का गेट सुबह 7 बजे खुलता है, लेकिन उस दिन छात्रा 4.30 बजे वहां से कैसे निकली? वहीं यह बात जब हॉस्टल प्रबंधन को पता चल गया कि सुबह 4.30 बजे से छात्रा गायब है तो इसकी तत्काल सूचना उसके परिजनों को क्यों नहीं दी गई? उन्हें शाम 5 बजे सूचना क्यों दी गई। वहीं छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि सुबह से निकली उनकी बेटी की दिनभर हॉस्टल प्रबंधन ने खोज-खबर भी नहीं ली।
"छात्रा की तलाश चल रही है. हमें कुछ जानकारियां मिली है। जल्द ही हम उसे खोज लेंगे। साथ ही सभी हॉस्टल प्रबंधन की बैठक ली जाएगी। यहां व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया जाएगा। -अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, अंबिकापुर