छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने कल 9 अगस्त को राज्य में की सार्वजनिक अवकाश घोषित
अगस्त में तीन बार रहेगा एक साथ तीन-तीन दिन का लगातार अवकाश
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर राज्य में होंगे कई तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित
छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने कल यानी शुक्रवार 9 अगस्त को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित की है। दरअसल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में मनाया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कई तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी।
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों ने देते हुए बताया कि दी शुक्रवार 9 अगस्त को राज्य में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहले से ही सामान्य अवकाश घोषित है। इसलिए 9 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवकाश रहेगा।
इस महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.पिछले महीने यानी जुलाई में 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टी थी। वहीं इस महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि अगस्त में एक नहीं, दो नहीं बल्कि बार एक साथ तीन-तीन दिन का लगातार अवकाश रहेगा। इनमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 10 को शनिवार और 11 को रविवार पड़ रहा है। इसी तरह 17 को शनिवार, 18 को रविवार और 19 को रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। इसके पश्चात 24 को शनिवार, 25 को रविवार और 26 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी।