हरियाली तीज के अवसर पर नगर के विप्र महिलाओं ने झुला झूलकर मनाया तीज, रखे व्रत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

हरियाली तीज के अवसर पर नगर के विप्र महिलाओं ने झुला झूलकर मनाया तीज, रखे व्रत

हरियाली तीज के अवसर पर नगर के विप्र महिलाओं ने झुला झूलकर मनाया तीज, रखे व्रत




पत्थलगांव। हरियाली तीज के अवसर पर नगर के विप्र महिलाओं ने बजरंग कालोनी हनुमान कुंज में सजधज कर व झूला झूलकर हरियाली तीज का आनंद लिया। गौरतलब है कि सावन में हरियाली तीज ही वो दिन था, जब माता पार्वती की श्रद्धा देखकर भोले भंडारी भगवान शिव प्रसन्न हुए थे और उन्होंने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इसलिए इस दिन जो कोई भी पूरी श्रद्धा के साथ गौरी-शंकर की पूजा करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है ऐसी मान्यता है।

इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और सोलह शृंगार कर गौरी पूजन करती है। सनातन धर्म के सभी त्योहारों में से हरियाली तीज को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। विप्र महिलाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विप्र महिला अध्यक्ष शारदा शर्मा, कोषाध्यक्ष सीता शर्मा के साथ साथ अन्य विप्र महिलाएं सम्मिलित हुए। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom