व्हाट्सएप का यह रिंग फीचर बहुत ही है उपयोगी, आपके दैनिक जीवन में आ सकता है बहुत काम
किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं
अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर एक नीले रंग का रिंग आइकन शो हो रहा है तो ये जानकारी आपके लिए है। इस रिंग को लेकर आपके मन में भी कई सवाल होंगे इनके जवाब जानने के लिए यहां इसके बारे में डिटेल्स पढ़ें।
आपको किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर बहुत ही आसान है, बस आपको अपना सवाल पूछना है। यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है। आप इससे अपने घर के आसापास अच्छा रेक्टोरेंट और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों के नाम भी पूछ सकते हैं। इस पर आप जो डिश बनाना चाहते हैं उसकी रेसिपी भी पूछ सकते हैं ये आपको कई सारे आसन रेसिपी लिख कर भेज देता है आप अपने हिसाब से पिक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपको अलग किसी एआई प्लेटफॉर्म का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इससे आपका सब्सक्रिप्शन का खर्चा भी बचेगा। आप इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर ही फोटो जेनरेट और अपने सवालों का जवाब जान सकते हैं।
वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर नीले रंग का आइकन कुछ और नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस है। AI कि ये सुविधा यूजर्स की सुविधा के लिए दी गई है। मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन किसी ना किसी अपडेट पर काम करता है अगर वो टेस्टिंग में पास होते हैं तो उन्हें यूजर्स के लिए शुरू कर देता है। ये रिंग आइकन आपकी सुविधा के लिए ही दिया गया है।
आपने देखा होगा कि हाल ही में व्हाट्सएप पर एक नया नीला रिंग दिखने लगा है। यह कोई नया गेम नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप का एक नया AI फीचर है। इस फीचर को मेटा एआई के नाम से जाना जाता है। यह रिंग फीचर व्हाट्सएप की होम स्क्रीन पर ही मिलता है। यह फीचर होम स्क्रीन पर चैट आइकन के ऊपर ही होता है। दिखने में यह नीले गोले जैसा होता है। इस पर क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आप मेटा एआई से बात कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और व्हाट्सएप आपको कुछ ही सेकंड में उसका जवाब दे देगा। इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने बनाया है और इसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है।
व्हाट्सएप का यह मेटा एआई फीचर सिर्फ व्हाट्सएप पर ही नहीं है, बल्कि इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी रोल आउट किया गया है। यह एक चैटबॉट फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से काम करता है। आप इससे इमेज भी बनवा सकते हैं।