आगामी 16 सितंबर को इद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के मद्देनजर पत्थलगांव थाने में हुई शांति समिति की बैठक
जुलूस एवम विसर्जन के दौरान हुडदंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
पत्थलगांव। आगामी 16 सितंबर को इद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के मद्देनजर थाने में पुलिस अधिकारियों और प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी धूर्वेश कुमार जायसवाल, नगर निरीक्षक विनीत कुमार पांडेय थाना में पदस्थ एसआई, एएसआई एवम नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में मुस्लिम धर्मालंबियों ने बताया कि इद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से जुलूस निकाला जाएगा। जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण सुबह 8.30 बजे बिलाईटांगर स्थित मस्जिद पर एकत्र होंगे । जुलुस मस्जिद से निकलकर रायगढ़ रोड, सेंट जेवियर चौक, जशपुर रोड से होते हुवे 12.30 बजे तक मस्जिद में समाप्त होगी।
गणेश समिति के लोगों ने गणेश विसर्जन के संबंध में बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं को तीनों मुख्य मार्गों में झांकी निकाला जायेगा और पूरन तालाब, नन्दन झरिया एवम किलकिला के मांड नदी में विसर्जन किया जाएगा।
एसडीओपी जायसवाल ने ध्वनियंत्रों के नियंत्रित उपयोग और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया और सांप्रदायिक एकता का परिचय देते हुए शांति और सामुदायिक सौहार्द से मनाए जाने की अपील की । उन्होंने कहा कि जुलुस व विसर्जन के दौरान सड़क में जाम ना लगे, इसका ध्यान रखें । गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । जुलूस एवम विसर्जन के दौरान हुडदंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी और ऐसे लोंगो पर वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी। एसडीएम ने अभिभावकों को जुलूस के दौरान छोटे छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने नशे न करने एवम हबीर का उपयोग न या कम करने की भी समझाईश दी। उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष जुलूस व विसर्जन के दौरान टीम बनाये जो सड़क पर लोगों का ख्याल रखें।