गणेश विसर्जन के दौरान 24वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत, पत्थलगांव थानाक्षेत्र का मामला
पत्थलगांव । बीते शनिवार को गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बेलडेगी सुगबासूपारा गांव का है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक प्रतीक यादव पिता योगेश यादव उम्र 24वर्ष बेलडेगी निवासी जो कि गणेश विसर्जन के लिए शनिवार की दोपहर को मोहल्लेवासियों एवं साथियों के साथ निकला था। वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक तालाब अंदर खड़ा था। भीड़ खत्म होने के बाद बड़ा भाई प्रतीक कहां गया कहकर खोजने लगा और अपने पिता को फोन करके बताया कि मोटरसायकल और जूता तालाब के मेढ़ किनारे रखा हुआ है एवं प्रतीक मौजूद नहीं है। जिसके बाद परिजनों और आसपास के मजदूरों द्वारा तालाब में ढूंढने पर प्रतीक के शव को बाहर निकाला गया। तालाब गहरा होने के कारण वह अंदर डूब गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्रतीक यादव को मृत घोषित कर दिया। पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन तैयार कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया एवं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।