लगातार विरोध होने के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों ने कीमत में किया वापस से कमी, सीमेंट कंपनियों ने अब 45 रुपए किया कम प्रति बोरी
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों ने इसके दाम बढ़ा दिए थे। सीमेंट के दाम बढ़ने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आपत्ति जताई थी। वहीं इसका विरोध भी लोगों ने किया था। लगातार विरोध होने के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों ने इसके रेट में वापस से कमी कर दी है। सीमेंट कंपनियों ने इसके दाम अब 45 रुपए कम कर दिए हैं। ये जानकारी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी और कहा कि, छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए रेट बढ़ा दिए थे जिसके विरोध में मैंने मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग को पत्र लिखा था। इसका असर भी हुआ है।
दरअसल रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 6 सितंबर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो इसके दाम क्यों बढ़ाए जा रहे। वहीं दाम बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था।
दीपक बैज ने कहा था- विष्णुभोग के लिए 50 रुपए वसूली
12 सितंबर को कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया था। इस दौरान रायपुर में PCC चीफ दीपक बैज BJP सीमेंट लिखे पोस्टर लेकर नेताओं के साथ धरने पर बैठे। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। 'विष्णुभोग' के लिए 50 रुपए प्रति बोरी अधिक दाम वसूला जा रहा है। अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया।
रेट घटा, लेकिन पुरानी दर लागू की जाए- सांसद
अब बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि 45 रुपए की कमी बोरियों में की गई है। इससे जनता को राहत मिलेगी। लेकिन मेरा फिर कहना है कि, पुराने रेट को ही लागू किया जाए। जिससे गरीब लोग अपने आवास बना सकें। PM आवास बनाने में भी कोई परेशानी न आए।
पीएम आवास समेत कई काम होंगे प्रभावित
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावित होने की बात कही थी। इसके अलावा प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जिसमें सड़क, पुल-पुलिया, भवन, नहर, स्कूल और कॉलेजों के निर्माण का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि, छत्तीसगढ़ में हर महीने सीमेंट का उत्पादन करीब 8 करोड़ बैग है।