थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मिसदा में रात्रि गस्त के दरमियान, देशी कट्टा और कारतूस रखे युवक को कार के साथ गिरफ्तार करने में थाना नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता
आरोपी गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन बाजार चौक सिलतार थाना धरशिवा जिला रायपुर (छ.ग.)
आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में दिनाक 31.8.2024 को रात्रि गस्त पर निरीक्षक भास्कर अपने थाना स्टाफ टीम के साथ रवाना हुए थे की रात्रि में गस्त के दौरान बैंक, एटीएम, सराफा, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग थाना नवागढ़ क्षेत्र में कर रहे थे की ग्राम मिसदा के पास रात्रि करीबन 3.30 बजे के आस पास गस्त के दौरान मिसदा मेन रोड किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति बलेनो कार को खड़ा किया हुआ मिला जिसमे एक आदमी बैठा था जिसका नाम पता पूछने पर आनाकानी करते हुए गुमराह करने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस का संदेह बढने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो अपना नाम गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बाजार चौक सिलतरा थाना धरसीवा रायपुर का रहने वाला बताया और रायपुर से थाना नवागढ़ क्षेत्र की अपनी प्रेमिका से मिलने आना बताया पूर्व में आरोपी की प्रेमिका रायपुर सिलतरा में काम करती थी उसी समय परिचय होना बताया जो अभी सिलतरा से काम छोड़कर वापस आ जाने पर उससे मिलने आया था। आरोपी बलेनों कार नीला रंग Cg -04-PA- 9622 में था। जिसका तलाशी लेने पर ड्रायवर सीट के पास एक स्नेकर का पैकेट खुला हुवा था जिसे चेक करने पर उसके अंदर एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बा के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला आरोपी को देशी कट्टा और कारतूस के बारे में पूछताछ करने पर रायपुर सिलतरा क्षेत्र से किसी बाहरी व्यक्ति से खरीदना बताया।
आरोपी गुलशन ऊर्फ दीपांशु वर्मा को कट्टा और कारतूस रखने के संबंध में लाइसेंस की मांग की गई जो देशी कट्टा और कारतूस को अवैध रूप से रखना बताए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *आरोपी के पास से एक नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस, और बलेनो कार , एप्पल का मोबाइल जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनाक 01.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, एस आई रमेश एक्का, प्र.आर. मथुरा प्रसाद केशी, जनक राम कश्यप, अनिल कुरे, बलराम यादव का सराहनीय योगदान रहा।