श्रीमति इन्दुमति सिदार ने ग्राम पंचायत तिलडेगा का सरपंच पद का पदभार ग्रहण किया
लोग सच्चाई को परेशान कर सकते है लेकिन हरा कभी नहीं सकते :- पूर्व विधायक रामपुकार सिंह
पत्थलगांव। पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलडेगा 2020 की पंचायत चुनाव मे सरपंच प्रत्याशी की गणना पत्रक में पीठासीन अधिकारी के लिपिक त्रुटि के कारण जीती हुई सरपंच पद से बेदखल हो गई थी। और हारी हुई प्रत्याशी सरपंच पद पर असीम थी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिपालन कर एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव ने पहले पक्षकार पूर्व सरपंच रायमुनि लकड़ा पति जोगीराम लड़का के अधिवक्ता बी जैन जशपुर एवं राजेश पटेल दूसरा पक्ष कार सरपंच श्रीमती इन्दुमति सिदार पति घनश्याम सिदार के अधिवक्ता नरेश विशाल रायगढ़ एवं एस डी बैरागी ने केस की पैरवी करी। दोनों पक्ष की साक्ष बयान गवाह सभी तथ्यों को सुनने जानने तथा दोनो पक्ष के दलील सुनकर अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी ने दिनांक 20 9 2024 को फैसला सुनाया कि श्रीमति इंदुमती सिदार को ग्राम पंचायत तिलडेगा का सरपंच पद की पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किया । वही पंचायत सचिव राजेश जायसवाल ने जनपद कार्यालय के आदेशनुसार इन्दुमति सिदार को सरपंच पद का पदभार ग्रहण कराया ।
अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री राम पुकार सिंह ठाकुर साथ में ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह भाटिया प्रदेश सचिव मनोज तिवारी अधिवक्ता अतुल त्रिपाठी मौजूद रहे । इस दौरान सिंह जी ने कहा मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं मुझे न्याय पालिका पर भरोसा था हमेशा सच्चाई की राह पर चलना है । लोग सच्चाई को परेशान कर सकते है लेकिन हरा कभी नहीं सकते, आप सब लोगों ने अच्छे सरपंच का चयन किया है आप सब गांव की विकास के कार्य को गति दें आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।
इस अवसर पर उपसरपंच पूनम अम्बस्थ, बीडीसी साधराम लकड़ा, श्याम साय सिदार, शंभू गोटिया, घसिया भोय , राम ठक्कर सिंह, बैगा साहू, सुशील सिदार, श्याम नारायण महंत, चंपा सिदार, तिलोत्तमा भोय, शुशीला सिदार, भगवानों साहू, देव प्रसाद सिदार, मुरली यादव, भारत चौहान, मुन्ना मरकाम, मुन्ना महंत, गोटिया राम, चंद्रिका दास, प्रमोद मरकाम, डॉ प्रमोद अजीर साय, छोटू डेकोरेशन, धन सिह सिदार, जग साय सिदार, नंदराम भारी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।