पत्थलगांव लाखझार में एसएस टाटा शोरूम का किया गया शुभारंभ
टाटा के पैसेंजर वाहनों की शोरूम सहित वर्क शॉप के खुल जाने से आसपास के लोगों को मिलेगी राहत
पत्थलगांव । पत्थलगांव के पालीडीह लाखझार में एसएस टाटा शोरूम का शुभारंभ किया गया। उक्त शोरूम के जनरल मेनेजर मधुकांत सिंह ने बताया कि टाटा मोटर्स ने हाल ही मे एक बेहतरीन न्यू मॉडल कार लॉन्च की है टाटा (CURV V) जो सेफ्टी और अत्याधुनिक तकनीक फिचर से लैस है।जिसकी कीमत मार्केट मे 15 से 17 लाख बताई गई। इस मॉडल की डिमांड भारी मात्रा में देखी जा रही है। वही एसएस टाटा कार के तरफ से पालिडीह लाखझार टाटा (CURV V) कार के लांचिंग पर मीटिंग रखी गई थी। जिसमें के गणमान्य नागरिक समेत पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था। वही टाटा कंपनी के शोरूम खुल जाने से जिले समेत पत्थलगांव क्षेत्र के लोगों को इस शोरूम का बेहद लाभ मिलेगा। लोगों का कहना है टाटा के कार शोरूम सहित वर्क शॉप के खुल जाने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है टाटा कार तो लोगों को घर बैठे मिल जाती थी लेकिन इसकी सर्विशिंग के लिए लोगों को लंबी दूरी तय कर जाना होता था। जनरल मैनेजर मधुकांत कुमार ने बताया कि जिले के एकमात्र यह पहला शोरूम खुला है। पत्थलगाँव में शोरूम खुलने से जशपुर, जिले समेत आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर शोरूम के ब्रांच मेनेजर दिलीप राठौर ने आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया। वही जनरल मैनेजर मधुकांत कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों की ऑनरोड कीमत 8 लाख से 40 लाख तक की है।