पत्थलगांव स्थित लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के खिलाफ लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जशपुर के नाम एसडीएम कार्यालय में की लिखित शिकायत
पत्थलगांव स्थित लवकुश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के खिलाफ लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जशपुर के नाम एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत की है। उन्होंने प्रतिलिपि में कलेक्टर और विधायक के नाम से भी सौपा है। उन्होंने संस्था के जिम्मेदारों पर एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि संस्था के संचालक नियमों को ताक में रखकर संस्था को संचालित कर रहे है। और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि:-
पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पालिडीह में संचालित लव कुश नर्सिंग की शिकायत निम्न बिंदुओं के आधार पर सादर प्रेषित है:一
उक्त इन्स्टीट्यूट में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड का किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा है।
इंस्टिट्यूट अध्यापन करा रहे अनेक अध्यापक निर्धारित योग्यता के अनुसार नहीं है।
इन्स्टीट्यूट का परिसर जशपुर रोड पत्थलगांव दर्शाया गया है जबकी वर्तमान के इंस्टीट्यूट ग्राम पचांयत पालिडीह में संचालित है।
इंस्टिट्यूट परिसर जाने के लिए पक्का मार्ग नहीं होने से विद्यार्थियों को बारिश के मौसम के खेत नूमा मैदान के किचड़ ने होकेर गुजरना पड़ता है।
इन्स्टीट्यूट के छात्रों से फीस व छात्रवृत्ति को लेकर शिकायत मिल रही है।
इंस्टीट्यूट परिसर में फीस व छात्रवृति, निधारित सुविधाएं, पदस्थ शिक्षको का नाम, नियमावली से संबंधित किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।
अतः महोदय के निवेदन है कि उक्त समस्त बिंदुओं पर जांच करते हुए विधी संगत कारवाई करने की कृपा करें। ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को संस्थान का नियमानुसार उचित लाभ मिल सके।