बीते दिन पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओ में गई दो लोंगो की जान, सूचना पर पुलिस ने किया मर्ग कायम
बीते दिन मंगलवार को पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग घटनाओ में दो लोंगो की जान चली गई है। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर, मर्ग कायम और पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया है।
पहली घटना ग्राम लुड़ेग से है जहां मंगलवार को 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी यह ईहालीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गणपत नागवंशी पिता मोहन नागवंशी उम्र 35 वर्ष ग्राम लुड़ेग (लभनीपारा) निवासी ने सुबह करीब 11 बजे घर से महज कुछ दूरी पर लीची के बाड़ी में अमरूद पेड़ में गमछा की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की स्वास्थ्य स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी जिसे लेकर वह परेशान रहता था। जसके कारण युवक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा पत्थलगांव पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम और पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दूसरी घटना ग्राम जोराडोल का है जहां एक बुजुर्ग के नहाने के दौरान कुएं में गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नईहर साय मांझी/पिता सुखराम मांझी उम्र 60 वर्ष पत्थलगांव के ग्राम जोराडोल (छोटकीपारा) निवासी जो कि सुबह करीब सुबह करीब 7 बजे घर से महज कुछ दूरी पर बने कुएं के पानी से नहाने गया हुआ था। समय अधिक होने पर पत्नी जब देखने गई। तो इस दौरान उसे कुएं में गिरने का शक होने पर कुएं की तलाशी ली गई जिस पर पता चला कि बुजुर्ग कुएं में गिर चुका है और उनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके पश्चात परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों ने पत्थलगांव थाने को सूचित किया जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द किया।