भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ जशपुर की हुई समीक्षा बैठक
स्काउट एवं गाइड जिला जशपुर के वार्षिक समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,बैठक में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ जशपुर की अब तक की उपलब्धि की जानकारी के साथ वर्तमान वर्ष में हुए गतिविधि और वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा किया गया वार्षिक कार्य योजना के आधार पर जिला के कब - बुलबुल,स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर की व्यक्तित्व विकास के लिए बच्चों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना जिससे उन्हें स्काउटिंग का वास्तविक लाभ मिल सके। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी ने कहा की स्काउटिंग को जिला स्तर पर सक्रियता से संचालित करने की आवश्यकता है उसके लिए अनुशासन जरूरी है बिना अनुशासन के स्काउटिंग संभव नहीं है जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्काउट गाइड दल का संचालन अनिवार्य है जिले में स्काउटिंग की मजबूती के लिए स्काउटिंग शिक्षा पर जोर दिया जाना है स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व गुण, व्यवहारिक, सामाजिक गुण , विकसित करता है इस तरह विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य , डी ओ सी स्काउट गाइड, डी टी सी स्काउट - गाइड, विकास खंड सचिव सहित अन्य पदाधिकारी स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।