50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब व जुआ पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार दिशा निर्देश प्राप्त हो रहा था , जिसके कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबीर सूचना मिलने पर ग्राम कटौद कोदवारी तालाब पर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर मौके पर रामधन दिवाकर उपस्थित मिला जिसके कब्जे से नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम के अंदर छीपाकर रखा 04 नग प्लास्टिक पन्नी 10 लीटर में भरा 10-10 लीटर एवं एक 10 लीटर वाले सफेद प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीबन 10 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 50 लीटर कीमती 5000 रूपये बरामद किया गया, आरोपी का कृत्य 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.10.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि भुवनेश्वर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, श्याम कुमार शांते , कुलदीप खुंटे, जनक कश्यप, रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।