यादव महाकुल समाज हुआ एक जुट, एक मंच में 29 पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा
जिला जशपुर पत्थलगांव के लुड़ेग स्थित वृंदावन स्कूल परिसर में महाकुल युवा गौरव मंच के आवाहन से महाकुल समाज सेवा समिति हुआ शुन्य,महाकुल समाज सेवा समिति का विवाद पिछले चार साल से शासन प्रशासन स्तर पर चल रही थी, जिसका कारण 29 फाउंडर सदस्य को मानकर एक मंच में सभी प्रदेश के महाकुल समाज के सामने इस्तीफा दिलाया गया। वरिष्ठ सभी समाज सेवियों का तालियां ध्वनि मत से आभार जताया गया। उनका समाज में मान सम्मान आदर करते हुए आगामी महासभा 09फरवरी को करने का निर्णय लिया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश महाकुल समाज वासियों को एक संगठन प्रतिस्थापित करने हेतु, शून्य सदस्य को आगामी तीन वर्ष पटाछेप नहीं करते हुए, नए संगठन का पुन: निर्माण का निर्णय लिया गया।