छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

यू पी की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती एकता मालन, सुश्री राजनन्दनी सिंह एवं पंडित प्रमोद पाण्डेय कार्यक्रम में देंगे सुमधुर छठ गीतों की प्रस्तुति

7 नवम्बर को शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगी भजन संध्या का कार्यक्रम।





पत्थलगांव। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की नगरी किलकिला के मांड नदी की बहती पवित्र जलधारा में छठ व्रतियों द्वारा धूमधाम से षष्टि माता के लिये भगवान भास्कर को 7 नवम्बर को सुर्यास्त के समय अस्ताचल गामी सूर्यदेव को एवं 8 नवम्बर के प्रातः उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन पश्चात छठ पर्व की समाप्ति की जावेगी।छठ पर्व को लेकर छठ पूजन समिति किलकिला द्वारा मांड नदी के तट से लेकर मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है ।

इस वर्ष किलकिला में पर्व के अवसर हजारो लोगो के आगमन की सूचना है। वही छठ पूजन समिति के सदस्य वीरेन्द्र सिंह एवं जयप्रताप सिंह ने बताया कि लोगो की मंशा अनुरूप इस वर्ष छठी माई के भजनों एवं देवी भजनों के लिये बनारस उत्तर प्रदेश के भजन गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया गया है जिसमे यू. पी. के प्रसिद्ध भजन गायक, गायिकाओं में श्रीमती एकता मालन, सुश्री राजनन्दिनी सिंह एवं गायक प्रमोद पांडेय गीत संगीत के माध्यम से भक्ति गीतों से समा बांधेंगे। उक्त भक्ति रस में भारी संख्या में भजन प्रेमियों के जुटने की सम्भावना को देखते हुए समिति द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है चूंकि इस क्षेत्र में छठ गीतों का यह पहला कार्यक्रम है। सदस्यों ने बताया कि किलकिला में आयोजित भजन संध्या का कार्यक्रम 7 नवम्बर को शाम 5 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे तक भजनों की प्रस्तुति होगी।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom