छठ पर्व के अवसर पर भोजपुरी समाज ने निकाली भगवामय बाइक रैली
पत्थलगांव । इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पत्थलगांव शहर पूरे भक्तिमय वातावरण में छाया हुआ है। भोजपुरी समाज पत्थलगांव द्वारा पूरे शहर में भगवा झंडा लिए भगवा वस्त्र धारण किए जय छठी मैया के नारों के साथ बाइक रैली निकाली गई रायगढ़ रोड अंबिकापुर रोड एवं जशपुर रोड प्रेम नगर होते हुए रैली का समापन पूरन तालाब छठ घाट में किया गया। इस बाइक रैली में समाज के पदाधिकारी एवम समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम तक लोग घरों घरों में जाकर श्रद्धालुओं द्वारा खीर का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए।गुरुवार को तृतीय दिवस छठ महापर्व को लेकर भोजपुरी समाज ने घाट पर तैयारियां पूर्ण कर ली है। वहीं समाज के लोगों द्वारा नए वस्त्र और भगवा गमछा धारण कर शहर के तीनों मुख्य मार्गों में बाइक रैली निकाली गई। जिसमें छठी मैया और भगवान भास्कर के जयकारों की गूंज से भक्तिमय वातावरण बना रहा।इस दौरान डीजे की धुन में मधुर छठ गीतों और भजनों में लोग रमे दिखे। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में गुरुवार शाम पूरन तालाब, प्रेमनगर व किलकिलेश्वर धाम पहुंचकर छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। जिसके पश्चात शुक्रवार की सुबह भगवान उदितदेव के उगते स्वरूप को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा।साथ ही शहर के सड़कों किनारे जगह जगह बधाई पोस्टरों को लगाते हुए स्वागत द्वार बनाए गए है। आयोजन समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।