नवनिर्मानरत भारतमाला सड़क निर्माण की कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी में ड्यूटीरत कर्मचारी की कार्यस्थल पर हुई मौत, परिजनों ने लगाये कम्पनी पर आरोप
पत्थलगांव। पत्थलगांव के समीप नवनिर्मानरत भारतमाला सड़क निर्माण की कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी में ड्यूटीरत कर्मचारी की कार्यस्थल पर सड़क हादसे में मौत हो गईं। इसके मौत के बाद परिजनो के द्वारा मुआवजे को लेकर थाने में पहुँच गुहार लगाई गई, जिसके बाद कम्पनी के अधिकारियों एवम परिजनों के बीच हुवे बातचीत के बाद मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक परिजन एवम सड़क निर्माण कम्पनी के अधिकारी थाने में मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने थाने में आकर मर्ग इंटिमेशन करवाया कि आज सुबह करीब 07.30 बजे मेरा दामाद विजय चौहान फोन कर बताया कि आपका भाई सुमन चौहान जो भात माला रोड़ में डयूटी कर रहा था वहां पर दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की वाहन आज सुबह करीब 05 बजे तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेन्ट कर दिया है। जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल पत्थलगांव लायें है। सूचना मिलते ही मैं तुरंत पत्थलगांव आया तथा मेरे दामाद विजय के साथ अस्पताल गये वहां पर एक स्ट्रेचर पर मेरा भाई सुमन चौहान पिता समय नाथ चौहान 22 वर्ष निवासी कमरई थाना कापू मृत अवस्था मे पड़ा था। उसका चेहरा तथा सीने में गंभीर चोट लगा था।
थाने में उपस्थित परिजनों ने बताया कि वह उसकी अवस्था देखकर एक्सीडेंट जैसा प्रतीत नहीं हो रहा है। उन्हें मृतक की मौत पर कुछ संदेह लग रहा है। ड्यूटी के दौरान उसे अपने रूम में होना चाहिए ना की धूल के पास कंपनी द्वारा कुछ बात हमसे छुपाई जा रही है। एक तरफ कंपनी कहती है कि सड़क पर जाम लगा हुआ था यदि जाम लगा हुआ था तो एक्सीडेंट कैसे हुआ। इस कम्पनी में वाहन भी 24 घण्टे चलते रहते है, अभी तक दुर्घटनाकारित वाहन का पता भी नही चल सका है। बहरहाल देखना होगा कि इसकी मौत की असली वजह क्या हो सकती है। वही पत्थलगांव पुलिस मर्ग इंटीमेशन कर विवेचना में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।