वाणिज्यिक कर विभाग ने नए साल से पहले किया थोक में पदोन्नति आदेश जारी
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच वाणिज्यिक कर विभाग ने नए साल से पहले थोक में पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर पीएस विध्यराज को राज्य कर संयुक्त आयुक्त से राज्य कर अपर आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इसके अलावा, राज्य कर उपायुक्त को राज्य कर संयुक्त आयुक्त (5), राज्य कर सहायक आयुक्त को राज्य कर आयुक्त (17), और राज्य कर निरीक्षक को राज्य कर अधिकारी (11) के पद पर पदोन्नत किया गया है।