हाई कोर्ट के आदेश के बाद, व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारी को उनके पद से हटा कर उन्हें शाला में किया पदस्थ
व्याख्याता लक्ष्मण कुमार शर्मा को हटाकर किया एबीईओ कल्पना टोप्पो को जशपुर का बीईओ नियुक्त
हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी को उनके शाला में भेजा गया हैं। राज्य सरकार ने एक और बीईओ को उनके पद से हटा दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि व्याख्याता को बीईओ नहीं बनाया जा सकता। इस आदेश के बाद, व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारियों को उनके पद से हटा कर उन्हें शालाओं में भेजा जा रहा है।
व्याख्याता लक्ष्मण कुमार शर्मा को एक आदेश के तहत जशपुर का बीईओ बनाया गया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने उन्हें हटा कर एबीईओ को बीईओ का चार्ज सौंप दिया है। जशपुर की एबीईओ कल्पना टोप्पो को अब जशपुर का बीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, लक्ष्मण शर्मा को शासकीय हाईस्कूल तिलडेगा पत्थलगांव में भेजा गया है।