आशीष अग्रवाल (आशु ) व प्रतीक अग्रवाल (मोनू) को विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण गोमती साय ने उनके निवास पहुंच दी श्रद्धांजलि
पत्थलगांव नगर में अग्रवाल समाज के दो युवाओं के आकास्मिक निधन की खबर पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय नगर स्थित उनके आवास पहुंच कर पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक ने परिवार के सभी सदस्यों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ है।
बता दें कि विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता जीतेन्द्र अग्रवाल के भतीजे आशीष अग्रवाल (आशु ) व पत्थलगांव के प्रतिष्ठित नागरिक सुशील अग्रवाल के सुपुत्र प्रतीक अग्रवाल (मोनू) की अल्पायु में आकस्मिक निधन होने पर उनके निवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। एवं भगवान से प्रार्थना की, कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि मौत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। दोनों युवकों की अचानक हुई मौत के गम में परिवार के साथ है। आगे कहा कि दो युवकों की अचानक मौत होना परिवार ही नहीं पूरे नगर के लिए दुखद है।