छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 39 इंजीनियरों का हुवा ट्रांसफर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों का ट्रांसफर किया गया है। एक दो नहीं बल्कि 39 अधिकारियों के जिले बदले गए हैं। दूसरी जगह पर नई पोस्टिंग दी गई है। पीएचई के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार ने ये लिस्ट साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को जारी किया है।
नए साल के पहले दिन ही इस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। लगातार आ रही ट्रांसफर लिस्ट से साफ है कि निकाय चुनाव की आचार संहिता से पहले और भी ट्रांसफर किए जाएंगे।