शिक्षा विभाग पत्थलगांव व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पत्थलगांव का एक अनुपम पहल, सैकड़ों छात्र हुए लाभान्वित

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

शिक्षा विभाग पत्थलगांव व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पत्थलगांव का एक अनुपम पहल, सैकड़ों छात्र हुए लाभान्वित

शिक्षा विभाग पत्थलगांव व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पत्थलगांव का एक अनुपम पहल, सैकड़ों छात्र हुए लाभान्वित

ग्राम पंगसुवां में हुआ रिंगी-चिंगी बालमेला का आयोजन, टीम बनाकर बच्चों ने विषयवस्तु की गहरी समझ बनाई






पत्थलगांव। पत्थलगांव शिक्षा विभाग एवम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पत्थलगांव का एक अनुपम पहल से ग्राम पंगसुवां में बुधवार को छात्रों के लिये रिंगी-चिंगी बालमेला का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों छात्र लाभान्वित हुवे। बुधवार को संकुल स्रोत केंद्र डुडूँगजोर,गाला, कछार,मुड़ापारा,पंगसुवां व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से रिंगी-चिंगी बालमेला का आयोजन किया गया। इस बाल मेला में बच्चों को क्रिएटिव गतिविधि द्वारा सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

बता दें कि बाल मेले का आयोजन विभिन्न स्कूलों में किया जाता है। इस मेले में बच्चे स्टॉल लगाते हैं और कई तरह की गतिविधियां होती हैं। बाल मेले का मकसद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें व्यावहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास करना होता है।कार्यक्रम में पंगसुवां बी.डी.सी.,पंगसुवां भूतपूर्व बी.डी.सी.वर्तमान पंगसुवां सरपंच,अन्य जन प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग पत्थलगांव  से बी.आर.सी.,संकुल शैक्षिक समन्वयक  उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम विकासखण्ड पत्थलगांव शिक्षा विभाग व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से सफल रहा।शिक्षा में बच्चों का रुझान बढाने हेतु यह प्रयास व बच्चों के सीखने हेतु उनका उत्साह वर्धन का यह एक अनुपम पहल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के संकुल-गाला,डुडूँगजोर,मुड़ापारा,कछार,पंगसुवां क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom