पत्थलगांव में बस स्टैंड चौक में मिला अज्ञात महिला का शव, ठंड से मौत होने की आशंका
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बस स्टेंड में गुरुवार की सुबह 10 बजे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। ठंड की वजह से महिला की मौत होना बताया जा रहा है। सुचना मिलते ही जांच के लिए पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया है । वही महिला का शिनाख्ती नही हो पाई है । स्थानीय लोगों ने ठंड से मौत होने की आशंका जताई है। पत्थलगांव पुलिस ने बताया गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बस स्टैंड मेघा रेस्टोरेंट के पास अज्ञात बुजुर्ग महिला का लाश पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी, जहाँ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल मर्चुरी में रखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कई दिनों से इस जगह पर घूमते दिखाई दी थी। लोगों ने आशंका जताई है कि हार कपाने वाली ठंड में गर्म कपड़ा नही होने की वजह से सम्भवतः ठंड लगने से मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने मर्ग पंचानमा कायम कर शव को कफन दफन का कार्य कर दिया है । वही पुलिस महिला का शिनाख्त में जुटी हुई है ।