रूप सिंह राठिया सैकड़ो समर्थकों के साथ जशपुर पहुचकर जिला पंचायत सदस्य हेतु भरा नामांकन
पत्थलगांव--/पंचायती राज 2025 निर्वाचन की घोषणा होने के पश्चात जशपुर जिले में भी पंच सरपंच, बी डी सी , डी डी सी, पद हेतु नामांकन दाखिल की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है जिसके तहत जिला पंचायत जशपुर के क्षेत्र क्रमांक 10 ब्लॉक पत्थलगांव हेतु अपनी दावेदारी पेश करते हुवे क्षेत्र के वरिष्ठ एवं जुझारू नेता भाजपा शहर मण्डल के महामंत्री गाला के पूर्व सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य रूप सिंह राठिया ने कल 28 जनवरी को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला कार्यालय जशपुर पहुचकर आरक्षित सीट क्षेत्र क्रमांक 10 से अपनी उम्मीदवारी हेतु नामांकन दाखिल किया, इस अवसर परक्षेत्र क्रमांक 10 से श्री राठिया के समर्थन में उनके साथ क्षेत्र से लगभग 100 समर्थक नामांकन के दौरान उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता, विजय त्रिपाठी,हुमेश्वर यादव, धरनीधर सिदार, जय प्रताप सिंह, हसलाल सिदार, माला चौहान, सन्तोषी सिदार, सुचिता एक्का, अंजू टोप्पो, भुनेश्वरी बेहरा, लेवन पायलेट, रामकुमार चौहान, यशपाल बंजारा, मन्नू महंत, विरेन्द्र सिंह, हेमन्त कुमार पटेल, जुलेश्वर खुटिया, वासुदेव साहू, विजय श्रृंगार, जयोराम खुटिया, अनिता देवी, भगवती यादव, लोचन मांझी, रामप्रसाद राठिया, सुरेश कुमार राठिया, ज्ञान दास वैष्णव, श्रवण राठिया, टीनू श्रीवास, ओंकार बेहरा, चन्द्रभान राठिया, हृदयानंद बेहरा,आदि सहित काफी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ ग्रामीण जन रूप सिंह राठिया के नामांकन फार्म भरे जाने के दौरान शामिल रहे।