10वीं -12वीं विद्यार्थियों की हुई मौज, खेल और सह-पाठ्यक्रम की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को मिलेगा बोनस अंक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में खेल और सह-पाठ्यक्रम की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वालों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
राज्य स्तरीय खेलने वाले को 10 अंक।
राष्ट्रीय स्तरीय खेलने वाले को 15 अंक।
अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलने वाले को 20 अंक। एनसीसी आरडी परेड वाले को 15 अंक।
एनसीसी मावलंकर शूटिंग 15 अंक। एनसीसी वायु सैनिक कैंप 15 अंक।
एनसीसी नौसेना कैंप 15 अंक।
एनसीसी थल सेना कैंप 15 अंक। एनसीसी डी कैट कैंप 15 अंक।
एनएसएस आरडी परेड 15 अंक।
स्काउट/गाइड राज्यपाल पुरस्कार 10 अंक।
स्काउट/गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार 15 अंक।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में शामिल वालों को 10 अंक।
इसको लेकर इन गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्रों की पूरी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा मांगी गई है। इसको लेकर मंडल के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है और इसकी जानकारी 25 मार्च 2025 तक मांगी है। इसके बाद इन छात्रों को बोनस अंक के रूप में दे दिए जाएंगे।