ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने मतदाता मित्र बनकर कि दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं की मदद

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने मतदाता मित्र बनकर कि दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं की मदद

ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने मतदाता मित्र बनकर कि दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं की मदद



पत्थलगांव। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत अंतिम चरण अंतर्गत जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों में मतदान करने हेतु ग्रामीण मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। क्षेत्र के मतदान केन्द्र के बाहर सभी वर्ग के मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारे लगी थी। 

वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों द्वारा मतदाता मित्र बनकर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की गई। मतदाता मित्रों दिव्यांग, बुजुर्गों को मतदान केंद्र पहुंचाकर मतदान कराने में सहयोग किया। इस दौरान मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने, मतदान के ​लिए कतारबद्ध करने करने में अपना सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर टी आर पाटले ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के स्वयं सेवकों ने अपने अपने या नजदीकी मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं का सहायता कर उनका दिल जीत लिया है। और एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभा रहें हैं । उन्होंने कहा कि सभी स्वयं सेवकों को उनकी समर्पण भावना के लिए शुभकामना व बधाई देता हूं।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom