एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को वोटिंग के समय पर सेवा देकर जीता दिल, लोगो ने इनके कार्यों को सराहा
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक एवम स्कूली छात्रों ने टी आर पाटले के दिशा निर्देश में मतदाताओं के सहयोग लिए वोटिंग क्षेत्र में मुस्तैद नजर आये। वोटिंग के दौरान स्वयंसेवकों ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। व्हीलचेयर पर चलने वाले और चलने में अत्यधिक कठिनाई वाले मतदाताओं में से अधिकांश को स्वयंसेवकों से सहायता मिली। छात्रों ने बताया कि सभी बूथ पर 2 से 5 स्वयंसेवकों की टीम बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सहायता के लिए तैनात है। जो जरूरत पड़ने पर वे बुजुर्ग, बीमार या दिव्यांग मतदाता को ह्वील चेयर से मतदान के लिए पहुंचाएंगे। वोटिंग के समय ये छात्रा लोगों की पर्ची खोजने, मतदान कर वाहन तक पहुंचाने तक में तत्पर दिखे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कराये जा रहे है। पत्थलगांव क्षेत्र में वोट डालने हेतु सुबह से ही लोग अपने अपने केंद्र की ओर पहुँच रहे थे। पर लोगों की भीड़ सामान्य ही रही एक्का दुक्का लोग ही आते नजर आये। नगरीय निकाय चुनाव में जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी। नगर निकायों के चुनाव और उपचुनाव में भाग ले रहे 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 44,90,360 मतदाता करेंगे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।