बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ शुरु हुई थी हवाई सेवा, दो महीने में ही थमी उड़ान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ शुरु हुई थी हवाई सेवा, दो महीने में ही थमी उड़ान

बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ शुरु हुई थी हवाई सेवा, दो महीने में ही थमी उड़ान

यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद




बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ हवाई सेवा शुरू की गई थी, महज दो महीने में ही वह गायब हो गई है। यह उड़ान फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी द्वारा शुरू की गई थी, हालांकि, उन्नीस सीटर विमान को अब यात्री नहीं मिल रहे हैं। यात्रियों की कमी की वजह से यह हवाई सेवा दो दिनों से बंद है।

बता दें कि फ्लाई बिग एयर लाइंस कंपनी ने विगत 19 दिसंबर से केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल रायपुर- अंबिकापुर -बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू की। जिसमें ट्रेन में लगने वाला रातभर का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जा रहा था। सेवा के लिए शुरुआती दिनों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किराया महज 999 रुपए से शुरू हुआ करता था। पहले सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने की घोषणा की गई, इसके बाद उसको सप्ताह में रविवार को छोड़कर सभी छह दिन कर दिया गया। यह फ्लाइट रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर और 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंच रही थी, 25 मिनट बाद 10:40 बजे अंबिकापुर से उड़ान भरकर 11:35 पर बिलासपुर आ रही थी और 12:00 दोपहर को बिलासपुर से अंबिकापुर वापस जा रही थी। जो 12:55 पर अंबिकापुर पहुंच कर 1:20 बजे रायपर के लिए रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच रही थी।

इस फ्लाइट को प्रारंभ से कम यात्री मिल रहे थे, शुरूवात में एक-दो दिन को खाली-खाली भी चली, अंबिकापुर से कोई यात्री नहीं आया। इसके बाद दो-चार की संख्या में बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच लोग यात्रा कर रहे थे, फ्लाई बिग को उड़ान योजना की तहत राज्य सरकार से सब्सिडी मिल रही है,इसलिए उसका संचालन हो रहा था। फ्लाई बिग एयरलाइन ने सेवा को करीबन दो महीने तक सेवा संचालित की, लेकिन अब यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद है। हालांकि, इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हवाई सफर का किराया ज्यादा होने की वजह से लोग इससे दूर हटते गए। अब सेवा कब शुरू होगी, इस पर भी कोई अपडेट नहीं है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom