छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का किया परिणाम जारी
पिछले साल की तुलना में कट ऑफ नम्बर में गिरावट
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3737 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। अब पास होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य एग्जाम में शामिल होना होगा।
सीजीपीएससी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। जारी हुए लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों का 15 गुणा यानी कि 3690 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया था लेकिन वर्गवार/ उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 3737 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा।
अब, यहां होमपेज पर, रिजल्ट पर जाएं।
रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे चेक करें।
रिजल्ट डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
वहीँ पिछले साल की तुलना में कट ऑफ में गिरावट आई है। इस बार सामान्य वर्ग में 110.65 अंक के आधार पर मेंस में एंट्री मिली है। पिछली बार कट ऑफ 136.91 अंक था। सामान्य वर्ग के अलावा अन्य कैटेगरी का कट ऑफ भी कम हुआ है।
डिप्टी कलेक्टर, डीएससी समेत अन्य के 246 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को हुई थी। पिछले दिनांे मॉडल आंसर जारी किए गए थे। दावा-आपत्ति के बाद सामान्य अध्ययन के पेपर में तीन और एप्टीटयूड टेस्ट यानी पेपर-2 में 1 प्रश्न को विलोपित किया गया।
आरक्षित वर्ग का कटऑफ सौ अंक से कम इस बार एससी, एसटी का कट ऑफ 100 से भी कम है। पिछली बार प्रीलिम्स मंे न्यूनतम 120.42 अंक पाने पर एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था। जबकि इस बार कट ऑफ 93.47 अंक है। एसटी वर्ग का कट ऑफ पिछली बार 106.80 अंक था, इस बार 80.41 है। ओबीसी का कट ऑफ 105.84 है, पिछली बार 132.61 अंक था।
वहीं दूसरी ओर अधिकतम अंक की बात करें तो पीएससी 2023 के प्रीलिम्स में सामान्य वर्ग में अभ्यर्थी ने अधिकतम 164.87 अंक हासिल किया था। इस बार यानी पीएससी 2024 प्रीलिम्स में इस कैटेगरी में अधिकतम अंक 147.76 है।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में 246 पदों में से सर्वाधिक 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं। CGPSC प्रारंभिक परीक्षा कटऑफ 2025, CGPSC मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक न्यूनतम अंक है। कटऑफ अंक से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देने के लिए बुलाया जाएगा। CGPSC कटऑफ 2025 उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है, जैसे कि UR, OBC, SC और ST।
न्यूनतम योग्यता अंक सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। CGPSC मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून, 2025 को आयोजित की जानी है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए 1.58 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। मुख्य परीक्षा के लिए चयनितों के मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी होगी।
चयन
प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।