आज पत्थलगांव जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि लेंगे शपथ
विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम आयोजित
पत्थलगांव। आज गुरुवार को जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि यहां के अग्रसेन भवन में 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। यहाँ की विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। नगर पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकारियों ने इस शपथ समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है। आज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा 15 वार्ड के पार्षद व जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिये गोपनीयता की शपथ लेंगे। आयोजित इस कार्यक्रम में गोमती साय इन जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायेगी।