पत्थलगांव बीटीआई चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों ने नेशनल हाईवे 43 को बनाया 'खतरनाक सड़क',सड़क तक निर्माण एवम होर्डिंग्स
पत्थलगांव: नेशनल हाईवे 43 जैसे ही पत्थलगांव शहर में प्रवेश करता है, वहां अतिक्रमणकारियों ने सड़क को सकरा बना दिया है। डीवाइडर वाली टू-लेन सड़क के किनारे दुकानदारों और मकान मालिकों ने पक्की सीढ़ियां बना ली हैं, अपने बैनर और होर्डिंग लगा दिए हैं, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, प्रशासन मूकदर्शक
सड़क सकरी होने के कारण हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन चुप बैठा हुआ है। हाईवे के चौड़ीकरण और टू-लेन सड़क निर्माण से आवागमन आसान हुआ था, लेकिन व्यवहार न्यायालय के समीप एवं तहसील कार्यालय जाने वाले मार्ग मे कुछ दबंग अतिक्रमणकारियों और छुटभैया नेताओं के रवैए ने सड़क को संकीर्ण बना दिया है।
अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद
इन अतिक्रमणकारियों की देखादेखी अन्य लोग भी सड़क पर पक्के ढाल, सीढ़ियां और दुकान के बैनर रख रहे हैं, जिससे न केवल जाम की समस्या बढ़ रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है।
नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और सड़क को सुरक्षित बनाएगा?