पत्थलगांव सड़क हादसे में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, हादसे के बाद लोगो ने किया एनएच 43 जाम
पत्थलगांव के सेंट जेवियर्स चौक में एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतिका की पहचान सुनील एक्का कि पुत्री मारिया एक्का निवासी ग्राम किरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ पल्सर बाइक में पत्थलगांव के पाकरगांव मेहमान आये थे। वहां से वापसी के दौरान सेंट जेवियर्स चौक के पास एक ट्रक के चपेट में आ गये, इस हादसे में उनके बेटी की मौके पर मौत हो गई। वही पिता को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी एवम दूसरी बच्चे की हालत सामान्य स्थिति में है। हादसे के बाद उपस्थित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद उपस्थित लोगों ने मुआवजा और बाईपास की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस एवम प्रशासन के लोग पहुंच लोगो को समझाईश देकर मौके पर तत्कालीन मुआवजा दी और सड़क पर लगा जाम खुलवाया।