गिट्टी से भरी हाइवा पलटी, गिट्टी में दबकर चालक की मौत, घटना कापू थानाक्षेत्र अंतर्गत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

गिट्टी से भरी हाइवा पलटी, गिट्टी में दबकर चालक की मौत, घटना कापू थानाक्षेत्र अंतर्गत

गिट्टी से भरी हाइवा पलटी, गिट्टी में दबकर चालक की मौत, घटना कापू थानाक्षेत्र अंतर्गत

मड़वाताल घाट में लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में दहशत







कापू। रायगढ़ जिले के कापू थानाक्षेत्र अंतर्गत मड़वाताल घाट के पास आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास फिर एक गिट्टी से भरा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की गिट्टी में दबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंची घायल परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से परिचालक कुछ बता नही पा रहा है, परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद नाम का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।

बता दें कि कापू धरमजयगढ़ मार्ग के मड़वाताल घाट में बीते कुछ दिनों से लगातार सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों के कारण ग्रामीण दहशत में है आखिर क्या वजह है जिसके कारण आये दिन यहां हादसे हो रहे है। परसो पीकप ओर मिनी ट्रक पलट गई थी। इस हादसे में पिकअप वाहन सड़क से 10 से 20 फिट दूर गड्ढे में जा पलटा। पीकप में तरबूज एवम ट्रक में पाइप लोड था। इस मार्ग में तत्कालीन यह तीसरी घटना है, इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व लकड़ी लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही ट्रक यहीं दुर्घटना का शिकार हुई थी इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom