नर्स के रूप में कार्यरत 20 वर्षीय युवती ने किराये के मकान में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही तमता निवासी एक युवती ने शनिवार रात को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर रोड तिग्गा काॅलोनी में किराये में रह रही पुष्पांजलि श्रीवास पिता सुखसागर श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी तमता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतिका डिवाइन हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह लगभग 3 महीने तिग्गा कालोनी किराए में रह रही थी। वह अपने 2 अन्य सहेलियों के साथ यहां रहती थी साथ रह रहे 2 युवतियां कुछ दिन के लिये बाहर गये थे। इसी दौरान शनिवार रात मृतिका अपने कमरे के फंखे में अपना दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नही मृतिका अपने आँखों मे पट्टी बांधकर यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी सुबह 9 बजे पत्थलगांव थाने में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौप देगी। फिलहाल पत्थलगांव पुलिस युवती की मौत की असली वजह जानने के कोशिश में जुटी है।