सुशासन तिहार 2025: सचिव अन्बलगन पी ने जशपुर जिले के पुराइनबंध में आयोजित समाधान शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सुशासन तिहार 2025: सचिव अन्बलगन पी ने जशपुर जिले के पुराइनबंध में आयोजित समाधान शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण

सुशासन तिहार 2025: सचिव अन्बलगन पी ने जशपुर जिले के पुराइनबंध में आयोजित समाधान शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण

प्राप्त आवेदनों का प्राथमिक से निराकरण करने के दिए निर्देश

2756 आवेदनों का शिविर में ही किया गया निराकरण


रायपुर। जशपुर जिले के प्रभारी सचिव अन्बलगन पी ने शुक्रवार को सुशासन तिहार 2025 के तहत् आयोजित फरसाबहार विकास खंड के सुशासन समाधान शिविर पुराइनबंध का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का समीक्षा किया और लंबित आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और फरसाबहार विकासखण्ड के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

विदित हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप लोगों के समस्याओं का समाधान समय पर सही रूप में हो सके, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिशीलता आए तथा विकास कार्यों और शासन के सभी गतिविधयों से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके, जहॉ जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित हो इस उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे चरण में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु कलस्टर स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए उनके स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके।

इसी तारतम्य में आयोजित कलस्टर पुराईनबंध के समाधान शिविर में कुल 2805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 2756 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom