छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने मछुवा समूहों और समितियों की ली बैठक

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने मछुवा समूहों और समितियों की ली बैठक

छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने मछुवा समूहों और समितियों की ली बैठक

मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ देने के दिए निर्देश



जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मंत्रणा सभा कक्ष में जिले के मछुवारा वर्ग, सहकारी समितियों एवं मत्स्य पालकों की बैठक ली। बैठक में मछुआरों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।

बोर्ड के अध्यक्ष श्री मटियार ने बैठक में मछली पालन विभाग अंतगर्त प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना, सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि कर आय दुगनी करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी मत्स्य कृषकों सहित अन्य नागरिकों तक पहुँचाने कहा। उन्होंने उपस्थित मत्स्य कृषकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक में सुधार के लिए कहा। बैठक में उन्होंने जिले के सभी मछुआ सहकारी समितियों की मांगें और समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान बैठक में सहायक संचालक मत्स्य श्री जे के पैंकरा ने विभाग के गतिविधियों से श्री मटियारा को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सहकार से समृद्धि योजना, धरती आबा जनजातियां ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना, किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को किस प्रकार से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जिले में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बघिमा के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों सर्कुलर हैचरी, प्रजनक पोखर, संवर्धन पोखर, एम बी पैकिंग शेड, भंडार कक्ष की जानकारी दी।

सहकारी समिति से बैठक में उपस्थित सदस्यों से अध्यक्ष श्री मटियारा ने बातचीत कर उनके द्वारा मत्स्य उत्पादन में दिए योगदान के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने उन्हें मिलने वाले लाभ एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित सभी समूहों को समिति बनाने के लिए कहा। ताकि योजनाओं का लाभ बेहतर रूप में मिल सके। उन्होंने मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मछुआरों को आने वाली समस्याओं को लेकर भी शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।

नगर पालिका जशपुर के अध्यक्ष श्री अरविंद भगत एवं जनपद अध्यक्ष श्री गंगा राम भगत  ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मछली पालन को रोजगार का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने सफल मछुआरों के अनुभव से प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को इस व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया।

बैठक में विभागीय योजना अंतर्गत मत्स्य पालक के अटल मछुवा समिती जुरतेला, शक्ति मछुवा सहकारी समिति सेन्द्रीमुण्डा, मिलन मछुवा सहकारी समिति हेठकपा, कृषक मछुवा सहकारी समिति लावकेरा, किसान कल्याण सहकारी समिति आस्ता, मत्स्य उद्योग सहकारी समिति सिटोंगा, जयोति समुह, सुरज समुह, कमल समुह लोखण्डी, लक्ष्मी समुह नीमगांव को महाजाल, नर्सरी जाल, आइस बॉक्स का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सहायक मत्स्य अधिकारी प्रवीण शर्मा के द्वारा किया गया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom