इंस्टाग्राम पर नौकरी का ऑफर देकर महिला को रायपुर से रायगढ़ बुलाया, किया दुष्कर्म, हाइवे पर छोड़कर भागा
महिला की शिकायत के बाद रायगढ़ महिला पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया से रहे सतर्क,बहकावे में न आएं, भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें
रायगढ़। इंस्टाग्राम पर नौकरी का ऑफर देकर महिला को रायपुर से रायगढ़ बुलाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की 17 मई को शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। महिला ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक नौकरी का विज्ञापन देखा था। जब उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो युवक ने खुद को राहुल साहू, निवासी अडभार बताया और एक प्लांट में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। राहुल के झांसे में आकर महिला रायपुर से रायगढ़ पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक रायपुर की 30 वर्षीय शादीशुदा महिला को नौकरी की जरूरत थी। इंस्टाग्राम पर जाॅब के लिए विज्ञापन आने पर उसने दिए हुए नंबर पर काॅल किया। युवक ने अपना नाम राहुल साहू निवासी अड़भार बताया। उससे महिला ने नौकरी की बात की, तब राहुल ने कहा कि वह उसे फैक्ट्री में नौकरी दिलवा देगा। साथ ही बताया कि अभी तराइमाल क्षेत्र की फैक्ट्री में महिलाओं के नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा है।
जहां कथित राहुल उसे स्टेशन से मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया। एक प्लांट के बाहर 2 घंटे रुकवाकर खुद भीतर चले गया। वहां यह कहकर ले गया कि “आज हाफ डे है, काम नहीं हो पाया, बड़े साहब से मिलवाता हूं,” सोमवार को नौकरी के लिए बात हो जाएगी। दोबारा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी। आरोपी रेप करने के बाद महिला को हाईवे पर छोड़कर चले गया। घटना के बाद महिला किसी तरह रायगढ़ महिला थाना पहुंची और आपबीती बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
पूछताछ में उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल (30 वर्ष), पिता राम प्रसाद पटेल, निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती बताया। महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत BNS की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे एवं हमराह स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
सोशल मीडिया से रहे सतर्क
हम नागरिकों से अपील करते है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें, विशेषकर नौकरी, पैसे या रिश्तों से जुड़े मामलों में।
देखा जाये तो सोशल मीडिया ने आम लोगों के जीवन में बहुत तेजी से जगह बनाई है। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इससे जुड़ते जा रहे हैं।संदेश भेजने के साथ ही मीलों दूर बैठे अपने किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त से जुड़े रहने का एक माध्यम बन चुका है, लेकिन कुछ बदमाशों ने इसे रुपए लूटने, एवम अपराध का जरिया भी बना लिया है। ओर अफवाहों के चक्कर मे अपराधों को भी जन्म दे रहा। ऐसे मामलों से बचने के लिए सभी को संभलकर सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर किसी के झांसे में आने से बचा जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसलिए यह उन लोगों के लिए चिंता का विषय है जो सोशल मीडिया के इस्तेमाल में लापरवाही बरतते हैं।
समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग भी जीवन में जरूरी है, हम यह कतई नहीं कहते कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बुरा है, किन्तु इसका इस्तेमाल बहुत संभलकर करने की आवश्यकता है, क्योंकि एक चूक आपकी जेब को खाली कर सकती है, वैवाहिक जीवन में भूचाल भी ला सकती है। ओर कहीं ऐसे ठगी व अपने ऊपर होने वाले दुष्कर्मो से बचा जा सके।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अनजान लोगों से मिलने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। मोबाइल के अलावा किसी अन्य के लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर पर सोशल मीडिया का चलाया है तो उसे अच्छी तरह से बंद करें।