जिसके जीवन में आया सत्संग है ,उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है -पंडित राजन महाराज

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जिसके जीवन में आया सत्संग है ,उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है -पंडित राजन महाराज

जिसके जीवन में आया सत्संग है ,उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है -पंडित राजन महाराज 

राम सीता विवाह को बड़े सुंदर ढंग से मनाया गया, नाचते गाते बधाइयां बांटते हुए राम सीता का विवाह संपन्न 






पत्थलगांव। मैरिज गार्डन स्थित श्री राम कथा पंडाल में पांचवें दिवस पंडित राजन महाराज द्वारा धनुष तोड़ने , राम सीता विवाह का बड़े ही सुंदर ढंग से विस्तार पूर्वक श्रोताओं को रसपान करवाया गया ।पंडित राजन महाराज ने कहा कि हमारे जीवन में सत्संग है तो हर घडी आनंद ही आनंद है ।राम सीता के विवाह का विस्तार पूर्वक वर्णन बताते हुए पंडित राजन महाराज ने कहा कि जब हजारों  पराक्रमी राजा धनुष तोड़ने में असफल रहे तब श्री राम व लक्ष्मण द्वारा धनुष को बीच से तोड़ते हुए सीता जी से विवाह रचाया। उन्होंने आगे बताया कि वेद के अनुसार विवाह में चार फेरे लिए  जाते हैं। लेकिन आजकल लोग फिल्मी दुनिया में देखकर सात फेरे की पद्धति बनाई जा रही है। जहां असल रूप में चार फेरे ही विवाह के लिए महत्वपूर्ण होते हैं ।आज के श्री राम कथा के आयोजक सुरेश अग्रवाल द्वारा श्री राम सीता विवाह के मौके पर बधाइयां बाटते हुए 56 भोग का प्रसाद लगाया गया वहीं राम सीता विवाह में नाचते गाते हुए सभी ने विवाह की खुशियां मनाई ।कथा स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी एवं सभी ने श्री राम कथा का रसपान किया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom