छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव एवम 8 आईपीएस की नक्सल इलाके में की गई पोस्टिंग

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव एवम 8 आईपीएस की नक्सल इलाके में की गई पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव एवम 8 आईपीएस की नक्सल इलाके में की गई पोस्टिंग

एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के नक्सली वारदात में शहीद होने के बाद राज्य शासन का फ़ैसला



रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ दूसरे विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा 8 आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। 



इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार

ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ रोहित यादव को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास विभाग के सचिव अविनाश चंपावत को जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार।

योजना आर्थिक विभाग के सचिव अंकित आनंद को वाणिज्य कर पंजीयन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता को श्रम विभाग के सचिव, खेल एवं युवा कल्याण सचिव, गृह एवं जेल विभाग और श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार।

वित्त विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त किया गया। उन्हें नया रायपुर अटल नगर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ सरकार ने देर शाम 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। ये सभी 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनमें से एक को छोड़ सभी को बस्तर भेजा गया है। सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के नक्सली वारदात में शहीद होने के बाद राज्य शासन ने डायरेक्ट आईपीएस को बस्तर के जिलों में एडिशनल एसपी बनाने का बड़ा फैसला किया है। आकाश स्टेट पुलिस सर्विस के अधिकारी थे। उनकी शहादत के बाद सरकार ने तय कि जिन जिलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहे, वहां डायरेक्टर आईपीएस अधिकारियों को एडिशनल एसपी ऑपरेशन बनाया जाए। तभी बीजापुर और नारायणपुर में दो और कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में एक-एक एएसपी ऑपरेश की पोस्टिंग हुई है। बस्तर के लिए एडिशनल एसपी ऑपरेशन के लिए नए पद क्रियेट किया गया है।

गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उदित पुष्कर जगदलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, आकाश कुमार शुक्ला रायगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ दुर्ग, रोहित कुमार शाह सरगुजा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा।

रविंद्र कुमार मीणा कोरबा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर, अमन कुमार झा नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, आकाश श्रीश्रीमाल नगर पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर।

अजय कुमार नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर, अक्षय प्रमोद साबद्र बिलासपुर नगर पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर बनाए गए हैं।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom