नीट यूजी के नतीजे जारी होने के बाद ठग सक्रिय, मनपसंद मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का दावा कर युवाओं से कर रहे ठगी
रायपुर निवासी छात्रा से हुई 10 लाख 11 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज
नीट यूजी के नतीजे जारी होने के बाद ठग भी सक्रिय हो गए हैं। मेडिकल संस्थानों में दाखिला का रैकेट चलाने वाला गिरोह फूट पड़ा है, जो मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का दावा कर युवाओं से ठगी कर रहा है। छात्र-छात्राओं को मनपसंद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला कराने का दावा करते हैं। कई लोगों को कॉल करके और मैसेज करने लगे हैं। नवा रायपुर की एक छात्रा ऐसे ही झांसेबाज की बातों में आ गई और 10 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गई। उनकी मां की शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि काउंसलिंग में शामिल हुए बिना एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर हर साल छात्र-छात्राओं से ठगी होती है। परिजन बच्चों के भविष्य को देखते हुए झांसा देने वाले से ज्यादा पूछताछ भी नहीं करते हैं। वे चाहते हैं कि किसी तरह से उनके बच्चे का एमबीबीएस में दाखिला हो जाए। इसके चलते जितना पैसे मांगते हैं, उतना दे देते हैं।
पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर में सेक्टर-30 निवासी वीणा सिंह की बेटी अक्षिता ने वर्ष 2024 में नीट परीक्षा दी थी। उतने अंक नहीं थे कि किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो जाए। इस बीच मोहित सामोरिका ने वीणा सिंह से संपर्क किया और उनकी बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया।
मोहित ने इसके लिए 10 लाख 11 हजार रुपए मांगे। वीणा ने भी बेटी के भविष्य को देखते हुए मोहित को पैसे दे दिए। पैसे लेने के बाद भी आरोपी ने छात्रा का एडमिशन नहीं कराया। इसके बाद मोबाइल बंद करके फरार हो गया। पीडित उनसे अपने पैसों की मांग करते रहे, लेकिन आरोपी ने रकम वापस करने से भी इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।