संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जिला सरगुजा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गांधीनगर निवासी बंटी राव 850 नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार जेल दाखिल
आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देशानुसार तथा आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम नशे के सौदागरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।।आज दिनांक 04-06- 2025 को आबकारी उड़न दस्ता टीम को नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हाथ लगी।। थाना गांधीनगर निवासी बंटी राव जोकि नशीले के इंजेक्शन के व्यापार के लिए चर्च पारा ठाकुरपुर में किराए का मकान लिया हुआ था इसी मकान में मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने आज सुबह-सुबह दबिश दी, परंतु आरोपी बंटी राव किराए के मकान में उपलब्ध नहीं था तो उसे उसके मूल मकान गांधीनगर से पड़कर उसके किराए के मकान चर्च पारा ठाकुरपुर में लाया गया फिर गवाहों के समक्ष उसके किराए के मकान की तलाशी में 425 नग TALGESIC INJECTION तथा 425 नग AVIL INJECTION कुल 850 नग इंजेक्शन और वायल कीमत लगभग 1,50,000 रुपये जप्त किया गया।। उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया।। जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आबकारी उड़नदस्ता टीम की आबकारी विभाग में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में नशीले इंजेक्शन के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।।
उक्त कारवाई सहायक जिला आबकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई ।।उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक कुमारु राम रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह ओम प्रकाश गुप्ता महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू तथा वाहन चालक कुशल खुटे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।।