डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर केक काट मनाया जन्म दिन, बनाई रील

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर केक काट मनाया जन्म दिन, बनाई रील

डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर केक काट मनाया जन्म दिन, बनाई रील

कांग्रेस ने साधा निशाना, अपनी किरकिरी होता देख आखिरकार अम्बिकापुर पुलिस ने किया अज्ञात चालक पर अपराध दर्ज 




अम्बिकापुर। आजकल सड़कों पर अपना बर्थडे मानते हुवे रील वायरल करना आम हो चला है। कई नेताओं के रिश्तेदार या कहीं स्वम् के द्वारा ऐसे वीडियो वायरल किये जा रहे। एक ओर जहां पुलिस सामान्य लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ा रही ओर भारीभरकम चालान काट रही तो दूसरी ओर बड़े नेताओं अधिकारियों के रिश्तेदार ऐसे स्टंट करते नजर आ रहे।

ऐसे ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी की पत्नी का गाड़ी पर स्टंटबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में डीएसपी की पत्नी कार के बोनट पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं अन्य युवतियां भी बेहद खतरनाक ढंग से कार पर लटककर रील बनाती नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां नीली बत्ती वाली जिस गाड़ी पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं वो डीएसपी की पर्सनल गाड़ी है जिस ओर उन्होंने नीली बत्ती लगा रखी है। जिसका नम्बर CG 15 EF 3978 है, जो कि सरगुजा पासिंग गाड़ी है। जानकारी के मुताबिक डीएसपी की पत्नी का अम्बिकापुर में मायका है। वह अपना जन्मदिन मनाने अम्बिकापुर आईं थी। इसी दौरान बर्थडे सेलिब्रेशन की रील वायरल हो गई।

दरअसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लिया है। जिसमें बताया गया था कि बलरामपुर बटालियन में पदस्थ तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन ने अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया था। जिसमे मेम साहब ने अपने पति के ओहदे का भी ख्याल नहीं रखा था। मैडम कार के बोनट में बैठकर केक काटते नजर आ रही थी। यही नहीं सन रूफ के अलावा कार के गेट खोलकर नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाई गई थी। इस मामले में अपनी किरकिरी होता देख आखिरकार पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक पर यातायात नियमों के उल्लंघन का अपराध पंजीकृत किया है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी।

कांग्रेस ने निशाना साधा

वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लिखा, ''हाई कोर्ट लगातार ऐसे मामलों पर फटकार लगा रहा है। ऐसे कृत्य करने वालों को छपरी कहा जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के डीएसपी की पत्नी होने के कई फायदे हैं। आपके लिये कोई नियम कायदे नहीं हैं। नीली बत्ती वाली गाड़ी के दरवाजे खुले हुए हैं, मेमसाहब गाड़ी के बोनट पर सवार हैं। यातायात नियमों में माचिस मारकर रुतबे का केक काटा जा रहा है''।

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से वीडियो भी जारी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की, जिसमें वीडियो के सही होने की पुष्टि हुई। यह वीडियो अंबिकापुर में ही तैयार किया गया था। इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित वीडियो के आधार पर अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 177, 184 तथा बीएनएस की धारा 281 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले पर डीएसपी तस्लीम आरिफ ने भी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी नहीं थी और अगर किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तो वह अनाधिकृत है। उन्होंने यह भी कहा कि वे वाहन का उपयोग घरेलू कार्यों में करते हैं।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom