लंजियापारा मार्ग पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरे 1 की मौत 2 की इलाज जारी, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

लंजियापारा मार्ग पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरे 1 की मौत 2 की इलाज जारी, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

लंजियापारा मार्ग पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरे 1 की मौत 2 की इलाज जारी, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

वही नगर के ह्रदयस्थल सहित सड़कों पर बने गड्ढे बाइक एवम कार चालकों के बनी मुसीबत




पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजियापारा मार्ग पर पतरापाली जाने वाले चौक के पास रात करीबन 9.30 बजे सड़क किनारे तेज रफ्तार 3 बाइक सवार लोग जबरदस्त तरीके से घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां 1 की मौत की पुष्टि एवम 2 की ईलाज जारी है। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त बाइक में 3 युवक सवार थे। वे मोटरसाइकिल क्रमांक cg14mu3847 खमतराई से पत्थलगांव आ रहे थे। तभी लांजीयापारा पतरापाली चौक के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के शाइन बोर्ड से टकरा गई। इस घटना में संदीप यादव पिता विदुराम यादव, 19 वर्ष महेश पुर ठोंगरी पारा की मृत्यु हो गई। वही 2 अन्य पवन यादव व सूरज यादव को चोट लगी है। इस दुर्घटना में मृतक संदीप यादव के सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्त स्त्राव से उसकी मृत्यु हो गई है, जहां पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर जाकर घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। जहां पत्थलगांव सिविल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा 1 युवक संदीप को मृत घोषित कर दिया। 2 युवको का अस्पताल में अभी इलाजरत है जिनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। 

सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढ़े

पत्थलगांव के सड़को की बात करें तो इन दिनों मुख्य चौक पर बड़े बड़े गड्ढों के अम्बार देखने को मिल रहा है। जिससे बाइक सवार एवम चारपहिया वाहन चालको को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। वही बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे का अंदाजा नही लग पाता जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहनों को चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं चारपहिया चालकों को आये दिन वाहनों की क्षति से सहन करना पड़ रहा है। लोकनिर्माण विभाग इस पर अपनी आंखों पर पट्टी डाली हुई है। अम्बिकापुर रोड पर चौक से लेकर कदम घाट तक बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जिसके कारण वाहन चालक कछुए की गति चलने को विवश रहते हैं। लोगों की मानें तो संबंधित विभागों द्वारा उक्त समस्याओं का समाधान त्वरित किया जाना चाहिए।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom