झारखंड के देवघर में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक से टकराई कावड़ियों से भरी बस, 18 की मौत, 23 घायल
देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु, जमुनिया चौक के पास हुवा हादसा
झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। यह देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में जमुनिया चौक के पास हुवा। एक अधिकारी ने बताया कि “दुर्घटना की सूचना सुबह 4-5 बजे मिली। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और गैस सिलेंडर से लदी एक ट्रक से टकरा गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को सदर अस्पताल लाया गया है,जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है.”।
“हादसे के कारण के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन प्रारंभिक जो खबर मिली है उसके अनुसार ड्राइवर को झपकी लग गई थी, कांवड़िये थके थे, ड्राइवर भी संभवत: थका हो सकता है जिसकी वजह से उसे झपकी आ गई और ये हादसा हो गया। मृतकों में बिहार के अलग–अलग चार जिलों के अलावा मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी बस चालक शामिल है।
झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में इन दिनों श्रावणी मेले की वजह से हर दिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश से श्रद्धालु सावन में बाबा की पूजा के लिए आते हैं। देवघर आने वाले अधिकतर श्रद्धालु बासुकीनाथ भी जाते हैं। इस वजह से रास्ते पर काफी भीड़-भाड़ होती है।
स्थानीय निवासी के अनुसार, बस चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर तक चली और जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा गई।




