छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को बनाया आरोपी, IAS पति का भी नाम शामिल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को बनाया आरोपी, IAS पति का भी नाम शामिल

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को बनाया आरोपी, IAS पति का भी नाम शामिल

कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए इस कथित घोटाले में नकली होलोग्राम के जरिए शराब बेचे जाने का आरोप 



छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। इसमें आईएएस के पति अनिमेश नेताम का नाम भी शामिल है। उक्त सभी के खिलाफ ईओडब्ल्यू की टीम शनिवार को पूरी तैयारी के साथ 15 बंडलों में चालान लेकर कोर्ट पहुंचे, लेकिन विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण पेश नहीं किया गया। अब इसे आज 7 जुलाई को पेश किया जाएगा।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में EOW ने शनिवार को न्यायालय में चालान पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया है। इन सभी अधिकारियों पर कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए इस कथित घोटाले में नकली होलोग्राम के जरिए शराब बेचे जाने का आरोप है।

उपसंचालक अभियोजन ने बताया कि चालान में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों की शराब घोटाले में भूमिका का ब्योरा दिया गया है। उक्त सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ कर बयान लिया गया है। बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था। सामान्य प्रशासन और विधि विभाग के मंजूरी मिलने के बाद अब चालान पेश किया जाएगा। यह शराब घोटाले में 5वां पूरक चालान है।

इन अधिकारियों के नाम शामिल नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, गरीबपाल, प्रकाश पाल, एके सिग, आशीष कोसम, जेआर मण्डावी, राजेश जयसवाल, जेएस नुखटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एसएस ध्रुव, जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनीक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी और मंजू कसेर के नाम शामिल है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom